जैन धर्म पुराना है या हिन्दू धर्म? क्या वैदिक धर्म जैन धर्म से भी प्राचीन है?

जैन धर्म की प्राचीनता

महावीर सांगलीकर

jainway@gmail.com

जैन धर्म और हिन्दू धर्म की प्राचीनता पर हमेशा बहस होती रहती है. दोनों पक्ष आपने-अपने धर्म के प्राचीन होने पर जोर देते रहते हैं.

कौनसा धर्म पुराना है? जैन या हिंदू? यह सवाल अपने आप में एक गलत सवाल है. क्यों कि जैसे कि मैंने इससे पहले लिखा है, हिन्दू का मतलब शैव, वैष्णव, शाक्त, स्मार्त, वारकरी आदि है. यह सभी धर्म-संप्रदाय एक ही समय उत्पन्न नहीं हुए. इनमें से कुछ अतिप्राचिन हैं, और कुछ बाद में उत्पन्न हो गए. इसलिए जैन धर्म पुराना है या हिंदू धर्म पुराना है इस प्रकार का प्रश्न पूछने के बजाय जैन धर्म पुराना है या शैव धर्म पुराना है, अथवा जैन धर्म पुराना है या वैष्णव धर्म पुराना है इस प्रकार का प्रश्न पूछना ज्यादा ठीक रहेगा.

शैव धर्म की प्राचीनता

चूं कि हिंदू धर्म के अंतर्गत आनेवाले धर्मों में शैव धर्म सब से पुराना है, इस लेख में हम इस बात की चर्चा करेंगे कि जैन धर्म पुराना है या शैव धर्म पुराना है.

जिस प्रकार जैन धर्म की प्राचीनता सिंधु घाटी की सभ्यता तक जाती है, उसी प्रकार शैव धर्म की प्राचीनता भी सिंधु घाटी की सभ्यता तक जाती है. सिंधु घाटी के जो अवशेष मिले है, उसमें एक नग्न योगी की प्रतिमा मिलती है. इसे एक ओर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव की प्रतिमा माना जाता है, तो दूसरी और इसे भगवान शिव की प्रतिमा भी माना जाता है.

अब जब हम यह जानते है कि भगवान ऋषभदेव और भगवान शिव में कई समानतायें हैं, कहा जा सकता है कि शिव और ऋषभ एक ही है. दोनों को ही आदिनाथ कहा जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि जैन और शैव परंपरा के आदिपुरुष आदिनाथ ही थे. इस बारे में मैं अलग से और विस्तार से लिखूंगा.

यहां मेरे कहने का मतलब यह है कि जैन और शैव परंपरा दोनों अतिप्राचीन हैं, और दोनों का मूल भी एक है. लेकिन आगे चलकर मूल परंपरा की दो शाखायें बन गयी. अब आपको तय करना है कि जैन धर्म पुराना है या शैव धर्म पुराना है!

हिन्दू धर्म के अंतर्गत आने वाले वैष्णव आदि धर्म, संप्रदाय शैव धर्म के काफी बाद उत्पन्न हुए. इसलिए वह सभी धर्म और संप्रदाय जैन धर्म से प्राचीन नहीं हो सकते.

क्या वैदिक धर्म जैन धर्म से प्राचीन है?

अब सवाल यह है कि क्या वैदिक धर्म जैन और शैव धर्म से प्राचीन है?

वैदिकों के अनुसार ऋग्वेद दुनिया का सब से प्राचीन ग्रंथ है. इसलिए उनके अनुसार वैदिक धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है. लेकिन वास्तविकता तो यह है कि वैदिक धर्म और वैदिक संस्कृति की प्राचीनता का एक भी पुरातत्वीय साक्ष्य नहीं है! ना ही सिंधु सभ्यता में इसके अस्तित्व का कोई प्रमाण है, और ना ही इस धर्म के कोई प्राचीन शिलालेख आदि पाए जाते हैं. इसलिए वैदिक धर्म जैन और शैव धर्म से प्राचीन नहीं हो सकता.

ध्यान देने योग्य एक बात यह है कि जैन और शैव धर्म दोनों में मूर्तिपूजा का महत्त्व है, जब कि वैदिक धर्म में मूर्तिपूजा नहीं है. आज के वैदिक लोग मूर्तिपूजा करते हैं इसका कारण वैदिक धर्म पर जैन और शैव धर्म का गहरा प्रभाव पडना यह है.

क्या सनातन धर्म प्राचीन है?

आजकल वैदिक परंपरा के कई लोग अपने आप को सनातन धर्मी मानने लगे हैं. सनातन का अर्थ है ‘जो अनादि हो और जिसका कोई अनत न हो’ , ‘शास्वत,’ ‘सदा बने रहने वाला’ आदि. लेकिन चूं की वैदिक धर्म में सृष्टी की शुरुआत और अंत है, सृष्टि का निर्माता और संहारक है, वैदिक धर्म को सनातन धर्म नहीं माना जा सकता . वैसे भी सनातन यह शब्द श्रमण परंपरा से संबधित है, न की वैदिक परंपरा से.

खैर, हमें प्राचीनता के बारे में ज्यादा विचार नहीं करना चाहिये. किसी धर्म के प्राचीन होने का या ना होने का विचार करने के बजाय आज उस धर्म की प्रासंगिकता क्या है इसके बारे में सोचना चाहिये. इस बात पर भी गौर करना चाहिये कि आपका धर्म सबसे प्राचीन है इसका मतलब यह नहीं की आपके प्राचीन पूर्वज भी उसी धर्म के अनुयायी थे. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की सभी धर्मो का एक दूसरे पर गहरा प्रभाव पड़ा है. यह भी ध्यान रखें कि आज के जैन और वैदिक धर्म अपने मूल रूप में नहीं हैं , उनमें काफी बदलाव आ चुके हैं.

धर्मपरिवर्तन प्राचीन काल से होता रहा है और आगे भी होता रहेगा. आज की कई हिंदू जातियां किसी काल में जैन धर्म की अनुयायी थी, और आज की कई जैन जातियां हिंदू से जैन बनी है. मेरे आगे आनेवाले लेखों में इस तथ्य पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा.

जैन धर्म की प्राचीनता

जैन धर्म की प्राचीनता…. प्राचीनता का मोह किस काम का?

यहां इस बात पर ध्यान देना भी योग्य रहेगा कि प्राचीनता का मोह भारतीय धर्मों के अनुयायीं में ही दिखाई देता है. पश्चिमी धर्मों के अनुयायी प्राचीनता को महत्त्व नहीं देते.

यहां जैनियों के लिए विचार करने योग्य एक बात कहता हूं. माना की आपका धर्म सबसे प्राचीन है. लेकिन फिर भी आप लोग भारत की जनसंख्या में आधा प्रतिशत भी नहीं हैं. यानि 95.5 प्रतिशत लोगों ने जैन धर्म को ठुकरा दिया है.इसके उलटे इस्लाम, जो प्राचीन नहीं है, और जिसका मूल भी भारतीय नहीं है, उसके अनुयायी भारत की जनसंख्या में 15 प्रतिशत के आसपास है. यानी आपके तीस गुना! आपका धर्म सिकुड़ता जा रहा है, और आप लोग उसके प्राचीन होने पर गर्व कर रहे हैं!

हमें अपने धर्म के प्राचीनता के बारे में नहीं बल्कि वर्तमान और भविष्य के बारे में सोचना चाहिये. मान लिया कि आपका धर्म दुनिया में सबसे प्राचीन है, आदिमानव भी इसका पालन करते थे, लेकिन क्या आप अपने धर्म का पालन करते है? क्या आपको अपने धर्म की बुनियादी जानकारी है? क्या आपकी अगली पीढ़ियां इसका पालन करने वाली हैं?

यह भी पढिये….

क्या जैन हिन्दू है?

दक्षिण भारत में धार्मिक संघर्ष: क्या यह जैन-हिन्दू संघर्ष था?

जैन मंदिरों का परिवर्तन क्यों हुआ?

जैन हो फिर भी दुखी हो?

Jains & Jainism (Online Jain Magazine)

They Won हिंदी
हिंदी कहानियां व लेख

They Won
English Short Stories & Articles

अंकशास्त्र हिंदी में

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *