जैन समाज की घटती हुयी आबादी ….

महावीर सांगलीकर

jainway@gmail.com

जैन समाज की घटती हुयी आबादी

जैन धर्म के अनुयायीयों की घटती हुयी आबादी एक चिंता का विषय है. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जैन समाज की संख्या लगभग 45 लाख है. यह भारत की कुल जनसंख्या में केवल 0.37% है, मतलब आधा प्रतिशत भी नहीं.

जैन आबादी को बढाने के लिए कुछ लोग जैन समाज से अपील करते है कि हर जैन पति-पत्नी को दो से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए. लेकिन ऐसा हो ही नहीं सकता, क्यों कि आबादी का नियम यह है कि जिस समाज में संपन्नता और शिक्षा का प्रमाण जादा हो उस समाज की आबादी बढती नहीं बल्कि घटती रहती है. इसके कई उदाहरण है. जैसे कि यूरोप के गोरे लोगों कि आबादी घटती जा रही है. उसी प्रकार यहूदी समाज की जनसंख्या में भी गिरावट आ रही है.

भारत का पारसी समाज भी इसका एक बड़ा उदाहरण है. 1951 की जनगणना के अनुसार भारत में उनकी संख्या लगभग 1 लाख 12 हजार थी और 2011 की जनगणना के अनुसार वह 57 हजार के आसपास पहुंच गयी.

जैन समाज की घटती हुयी आबादी

चूं कि यूरोपीय गोरे, यहूदी और पारसी समाज में संपन्नता है, उनकी आबादी बढ़ने का सवाल ही नहीं उठता. उलटे नजदीकी भविष्य में उनकी आबादी और घट जायेगी. उसी समय जिन समाजों में सुबत्ता नहीं है, ऐसे अशिक्षित, कम पढ़े-लिखे और गरीब तबके के लोगों की आबादी बढ़ती रहेगी. इससे सुबत्ता वाले समाजों का कुल आबादी में परसेंटेज भी घट जाएगा.

जो बात यूरोपीय गोरे, यहूदी और पारसी समाज की है, वही बात जैन समाज पर भी लागू होती है. चूं कि जैन समाज में संपन्नता और शिक्षा दोनों हैं, इस बात का सवाल ही नहीं उठता की अधिक बच्चों को जन्म दे कर जैन समाज की आबादी बढे.

जैन समाज की आबादी कैसे बढायी जाए?

लेकिन जैन समाज की आबादी बढाने के कुछ अलग तरीके है. उन पर जैन मुनियों को और समाज को गौर करना चाहिए.

● पहला तरीका यह है कि अजैन समाज के जिन लोगों को जैन धर्म में रूचि है, उनको जैन बनाया जाये. वास्तवता तो यह है कि भारत के लाखों अजैन लोग जैन धर्म को अपनाना चाहते है, लेकिन जैन समाज और जैन मुनिगण इस बात पर ध्यान नहीं दे रहें हैं. अगर कोई अजैन व्यक्ति जैन साधू बनना चाहता है तो हम उसका स्वीकार करते हैं. उसी प्रकार अगर कोई अजैन व्यक्ति जैन श्रावक बनना चाहता है, तो हमें उसे भी स्वीकार करना चाहिए.

● इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि भारत में ऐसे अनेक समाज हैं जो प्राचीन काल में और मध्य युग तक जैन थे, लेकिन कई कारणों से उन्हें जैन धर्म छोडना पडा. लेकिन धर्म परिवर्तन के बाद भी उन्होंने शाकाहार और अपनी अहिंसक जीवन शैली को नहीं छोडा. ऐसी अवस्था में हमारा कर्तव्य बनता है कि हमारे इन बिछडे बंधुओं को फिर से अपनाया जाये.

जैन समाज की आबादी कैसे बढायी जाए?

● दूसरा एक तरीका यह है कि हर संपन्न जैन परिवार को किसी एक अनाथ बच्चे या बच्ची को गोद लेना चाहिए और उसे जैन धर्म के संस्कार देने चाहिए.

● एक आसान तरीका यह है कि जैन मंदिरों के दरवाजे सबके लिए खोले जाये. जादातर जैन मंदिरों में केवल जैन श्रावक ही जाते रहते है. जैन मंदिरों को सबके लिए खुला करने पर अन्य लोग भी जैन मंदिर जाया करेंगे और उनकी जैन धर्म में रूचि बढ़ेगी.

याद रहें कि पारसी और यहूदी यह दोनों समाज अपना धर्म बढाने का प्रयास नहीं करते और ना ही उनके प्रार्थना स्थल सबके लिए खुले है. उनकी घटती आबादी के पीछे यह बड़े कारण है. हमें ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

● महावीर जयंती, पर्युषण पर्व आदि के समय होनेवाले धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में अपने अजैन बंधुओं को अवश्य आमंत्रित करना चाहिए. इससे इन लोगों में जैन धर्म के प्रति रूचि बढ़ जायेगी.

इन तरीकों को अपनाने पर जैन आबादी बढ़ने में जादा देर नहीं लगेगी. आशा है मेरे इन सुझाओं पर हमारे पूज्य मुनि और जैन समाज के नेता गंभीरता से विचार करेंगे.

जैन समाज की घटती हुयी आबादी

यह भी पढिये…..

जैन धर्म का पतन क्यों और कैसे हुआ?

भारत क्यों है इस देश का नाम?

जैन सरनेम की वास्तवता

राजपूत और जैन धर्म

Jains & Jainism (Online Jain Magazine)

TheyWon
English Short Stories & Articles

न्यूमरॉलॉजी हिंदी

Please follow and like us:
Pin Share

One thought on “जैन समाज की घटती हुयी आबादी ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *