महावीर सांगलीकर
यीशु मसीह का जीवन और जैन धर्म के सिद्धांत अलग-अलग सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से आए हैं. फिर भी, प्रेम, अहिंसा और आत्मिक अनुशासन से जुड़े उनके उपदेशों में आश्चर्यजनक समानताएं दिखाई देती हैं. इन समानताओं को समझने से यह स्पष्ट होता है कि सच्चे आध्यात्मिक मूल्य धर्म और भूगोल की सीमाओं से ऊपर होते हैं.
कुछ इतिहासकार मानते है की यीशु मसीह अपनी युवावस्था में आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए भारत आए थे. इस मान्यता के अनुसार, यीशु मसीह अपने जीवन के उन समयों में भारत आए होंगे, जिनका विवरण बाइबिल में नहीं मिलता. यीशु की शिक्षाएं—जैसे प्रेम, करुणा, क्षमा, सरल जीवन और अहिंसा—भारत की आध्यात्मिक परंपराओं, जैसे जैन धर्म और बौद्ध धर्म, से काफी मिलती-जुलती हैं.
यीशु और जैन धर्म: समानताओं की खोज
नीचे यीशु मसीह के मूल्यों और जैन दर्शन के बीच कुछ प्रमुख समानताओं पर चर्चा की गई है.
अहिंसा के प्रति प्रतिबद्धता
जैन धर्म का मूल सिद्धांत अहिंसा है, जिसका अर्थ है किसी भी जीव को केवल कर्म से ही नहीं, बल्कि विचारों और वाणी से भी नुकसान न पहुंचाना. इसी तरह यीशु के उपदेश प्रेम, शांति और करुणा पर आधारित हैं, यहां तक कि शत्रुओं के प्रति भी. उनका कथन—“धन्य हैं वे जो शांति स्थापित करते हैं, क्योंकि वे ईश्वर की संतान कहलाएंगे”—अहिंसा और मेल-मिलाप के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. दोनों परंपराएं सिखाती हैं कि सच्ची शक्ति दया में है, न कि हिंसा में.
त्याग और सादगी
जैन साधु और साध्वियां कठोर त्याग का जीवन जीते हैं और सांसारिक वस्तुओं का परित्याग करके पूरी तरह आत्मिक उन्नति में लग जाते हैं. यीशु का जीवन भी सादगी और वैराग्य का आदर्श प्रस्तुत करता है. उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा कि धरती पर धन-संपत्ति इकट्ठा न करें. दोनों ही दृष्टिकोण मानते हैं कि भौतिक लालसा आत्मिक विकास में बाधा बनती है और सादा जीवन ही आंतरिक शांति तथा ईश्वर से निकटता का मार्ग है.
सत्य और आंतरिक शुद्धता का महत्व
जैन धर्म में सत्य और शुद्ध भावनाओं को बहुत महत्व दिया गया है. जैन अपने कर्मों को अपने नैतिक मूल्यों के अनुरूप रखने का प्रयास करते हैं. इसी प्रकार यीशु ने बाहरी दिखावे से अधिक आंतरिक पवित्रता पर जोर दिया. उन्होंने पाखंड की आलोचना की और निर्मल हृदय की महत्ता बताई. दोनों मार्ग यह सिखाते हैं कि सच्ची आध्यात्मिकता ईमानदारी और सत्य से जन्म लेती है.
सभी जीवों के प्रति करुणा
जैन धर्म की करुणा सभी जीवों तक फैली हुई है. इसी भावना से शाकाहार और पर्यावरण के प्रति सजगता जैसे आचरण विकसित हुए हैं. यीशु ने भी सभी के प्रति गहरी करुणा दिखाई. उन्होंने बीमारों को ठीक किया, भूखों को भोजन कराया और प्रकृति के प्रति सम्मान प्रकट किया. भले ही यीशु ने शाकाहार का सीधा उपदेश न दिया हो, लेकिन उनके कर्म और शिक्षाएं हर जीवन के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता सिखाती हैं. दोनों परंपराएं हर जीव के प्रति दया और सम्मान का संदेश देती हैं.

आत्मिक अनुशासन और आत्मसंयम
जैन साधक उपवास, ध्यान और कठोर आत्मसंयम जैसी साधनाएं करते हैं, ताकि आत्मा को शुद्ध कर मोक्ष प्राप्त किया जा सके. यीशु ने भी आत्मिक अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया, जब उन्होंने जंगल में चालीस दिन का उपवास किया. दोनों परंपराएं यह मानती हैं कि आत्मसंयम और एकाग्रता के बिना सांसारिक इच्छाओं से ऊपर उठना संभव नहीं है. यही अनुशासन आत्म-विकास और ईश्वर से जुड़ने का आधार बनता है.
क्षमा और सहिष्णुता
क्षमा यीशु के उपदेशों और जैन दर्शन दोनों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. क्रूस पर यीशु ने कहा—“हे पिता, इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं.” इसी तरह जैन मानते हैं कि क्रोध और वैर आत्मिक प्रगति में बाधा बनते हैं. दोनों मार्ग सिखाते हैं कि क्षमा से शांति, समझ और मुक्ति का मार्ग खुलता है. जैन धर्म में क्षमावाणी का पर्व मनाया जाता है, जिसमें एक-दूसरे से क्षमा मांगी और दी जाती है.
सार्वभौमिक प्रेम और समावेशिता
यीशु और जैन धर्म दोनों ही सार्वभौमिक प्रेम और समावेशिता का संदेश देते हैं. यीशु ने समाज के हाशिये पर खड़े लोगों से भी संवाद किया और सामाजिक भेदभाव को तोड़ा. जैन धर्म का अनेकांतवाद विविध दृष्टिकोणों के प्रति सहिष्णुता और सम्मान सिखाता है. ये शिक्षाएं याद दिलाती हैं कि विविधताओं से भरी दुनिया में प्रेम और समझ ही सच्ची समरसता की नींव हैं.
निष्कर्ष
भले ही यीशु मसीह और जैन धर्म अलग-अलग परंपराओं से उत्पन्न हुए हों, लेकिन उनके उपदेशों का सार एक ही है. अहिंसा, सादगी, सत्य, करुणा, अनुशासन, क्षमा और समावेशिता जैसे मूल्य दोनों के केंद्र में हैं. ये सभी गुण यह बताते हैं कि हर आध्यात्मिक मार्ग का अंतिम उद्देश्य प्रेम, सौहार्द और सभी जीवों के साथ गहरे आत्मिक संबंध को विकसित करना है. इन साझा मूल्यों को अपनाकर हम मतभेदों को पाट सकते हैं और मानवता की साझा आध्यात्मिक विरासत में एकता खोज सकते हैं.
यह भी पढिये …..
Jains & Jainism (Online Jain Magazine)
They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)
TheyWon
English Short Stories & Articles