जैन मिशन वेबसाइट की मदद कीजिए

जैन धर्म

जैन मिशन यह एक संप्रदाय-निरपेक्ष जैन वेबसाइट है.

जैन मिशन वेबसाइट के उद्देश्य:

• जैन दर्शन, इतिहास और समाज से संबंधित उच्च स्तर के लेख प्रकाशित करना.

• वे अजैन समाज, जो पहले जैन थे लेकिन किसी कारणवश जैन धर्म छोड़ना पड़ा, ऐसे समाजों के बारे में लेख प्रकाशित करना और उन्हें वापस जैन धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करना.

• जैन समाज के कार्यकर्ताओं, विद्वानों, समाजसेवकों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का परिचय प्रकाशित करना और उन्हें प्रेरणा देना.

• जैन दर्शन, इतिहास और समाज पर लिखने वाले लेखकों को प्रोत्साहित करना और उनके लेख प्रकाशित करना.

जैन मिशन वेबसाइट हिंदी और अंग्रेज़ी — इन दो भाषाओं में उपलब्ध है. दोनों वेबसाइटें अलग-अलग हैं. दोनों वेबसाइटों पर मिलाकर अब तक 100 से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं, और पहले चरण में 1000 से अधिक लेख प्रकाशित करने का हमारा लक्ष्य है.

वेबसाइट के लाभ:

• वेबसाइट पर प्रकाशित लेख और जानकारी कोई भी व्यक्ति निःशुल्क पढ़ सकता है. इस वेबसाइट का सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन किया गया है, इसलिए गूगल जैसे सर्च इंजिन से लोग इस वेबसाइट की तरफ खींचे जाते हैं.

• जैन दर्शन, इतिहास और और समाज पर लिखनेवाले लेखकों के उपलब्ध किया गया यह एक मंच है.

• इस वेबसाइट के कारण अजैन लोग जैन धर्म की और आकर्षित होते हैं.

जैन मिशन वेबसाइट की मदद कीजिए

आप हमारी मदद किस प्रकार कर सकते हैं?

• वेबसाइट के संरक्षक या सदस्य बनकर. संरक्षक का नाम, परिचय और संपर्क विवरण वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.
सदस्यों के नाम और संपर्क विवरण सदस्यों की सूची में प्रकाशित किए जाएंगे.

• अपने व्यवसाय का विज्ञापन देकर.

• वेबसाइट के लिए लेख लिखकर.

शुल्क विवरण:

संरक्षक और सदस्य

• महासंरक्षक: कृपया जानकारी के लिए संपर्क करें.
• संरक्षक: 11,000 रुपये (आजीवन संरक्षक)
• सदस्य: 1,100 रुपये (आजीवन सदस्य)

विज्ञापन शुल्क:

• लेख के टाइटल के नीचे की पट्टी: 7,000 रुपये
• लेख के नीचे की पट्टी: 5,000 रुपये

विज्ञापन एक महिने तक दिखाया जायेगा.

अधिक जानकारी के लिए कृपया फोन करें:

91 8149128895 / 8149703595

वेबसाइट:

https://jainmission.theywon.in

https://jains.theywon.in

जैन मिशन हिंदी वेबसाइट के कुछ लोकप्रिय लेख

यादव वंश का इतिहास और जैन धर्म | यदुवंशी जैनराजपूत और जैन धर्म
सिंधिया वंश और जैन धर्ममुग़ल काल में जैन धर्म और समाज
पाइथागोरस पर जैन दर्शन का प्रभाव पराक्रमी रानी अब्बक्का
भामाशाह: महाराणा प्रताप के सच्चे साथी“जय जिनेन्द्र” की शुरुआत कब हुई?
यीशु मसीह और जैन धर्मजैन धर्म की प्राचीनता: विख्यात विद्वानों के मत
ध्यान किया नहीं जाता, हो जाता है!बॅरिस्टर वीरचंद गांधी: धर्मों के बीच एक सेतु

Jains & Jainism (Online Jain Magazine)

They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)

TheyWon
English Short Stories & Articles

न्यूमरॉलॉजी हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *